नई दिल्ली: पूरी दुनिया पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण का सामना कर रही है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश बचा हो जहां महामारी ने अपना कहर न बरपाया हो. पिछले दो सालों में कोरोना के अलग अलग रूप देखने को मिले हैं. भारत समेत कई देशों में फिर से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, लेकिन इस बीच कोविड के कुछ अजीबो गरीब केस भी देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को कोरोना का एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक महिला महज 20 दिन के अंदर कोविड से दो बार संक्रमित हुई. हैरानी वाली बात यह है कि दोनों बार महिला कोरोना के अलग अलग वेरिएंट का शिकार हुई थी.
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस पर रिसर्च करने वाले शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि स्पेन में एक महिला जो कि पेशे से हेल्थ वर्कर थी वह 20 दिन में 2 बार संक्रमित पायी गईं. दावा किया जा रहा है कि दो बार कोविड से संक्रमण होने के बीच का यह अब तक का सबसे कम अंतर है. महिला की उम्र 31 साल है और वह मैड्रिड में रहती हैं.
महिला पहली बार दिसंबर के अंत में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद वह जनवरी 2022 में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से भी संक्रमित पायी गई थीं. वैज्ञानिकों ने कहा कि महिला ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हुई थीं और जहां तक उसने बूस्टर डोज भी लिया था बावजूद इसके वह कोरोना की चपेट में आ गईं.
हालांकि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन महिला में किसी भी तरह के कोरोना से संबंधित लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे. अपने काम पर दोबारा लौटने से पहले महिला ने एहतियात के तौर पर खुद को 10 दिन के लिए आइसोलेट करके रखा था.
इस अजीबो गरीब मामले के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों को कोरोना हुआ था वह यह नहीं सोचें कि वह दोबारा कोविड की चपेट में नहीं आ सकते, भले ही उन्होंने वैक्सीन की सभी डोज लगवाई हुई हों. एक्सपर्ट का मानना है कि अभी कोरोना मौजूद है और यह अलग अलग रूपों में सामने आ रहा है इसलिए इसके संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के साथ साथ हमें कोविड नियमों का जरूर पालन करना चाहिए.