सोनबरसा थाना अंतर्गत ग्राम भुतही में 18 और 19 अक्टूबर 2022 को महावीरी झंडा के आयोजन के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था मुकम्मल की जा चुकी हैं। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद हैं।
उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न को इस बाबत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही पर जवाबदेही तय की जाएगी। सभी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे। किसी भी तरह की सूचना जिला कंट्रोल रूम एवं वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही कहा कि माहौल में खलल डालने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई एक ही जाएगी।
वही ब्रीफिंग में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। कहा की ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कहा कि असामाजिक तत्व पर विशेष नजर रखें एवं कार्रवाई करने में ना चुकें। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें।
ब्रीफिंग में नगर आयुक्त एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । साथ ही सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर को पर्याप्त संख्या में पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक एवं चिकत्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि मद्य निषेध से संबंधित अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सोनबरसा बॉर्डर सीमा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन दस्ता प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ एवं थानाध्यक्ष सोनबरसा/ कन्हौली पूरे प्रखंड में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। एसडीओ एवं एसडीपीओ सदर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता ,विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष हालात पर नजर रखने के लिए 17 अक्टूबर के सुबह 6:00 बजे से दिनांक 19 अक्टूबर को 10:00 बजे तक जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा में दूरभाष संख्या 06222-250316,250317,250318,250320 एवं 250321 पर चलेगा।