रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में कहासुनी में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई। उसको लेकर आक्रोशितों ने जमकर बवाल काटा। शव के साथ आक्रोशित स्वजन व ग्रामीण सड़क पर उतर गए। लालपुर चौक पर बांस-बल्ला से आवागमन ठप करके जाम कर दिया। आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए चार घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। स्थिति तब और भी गंभीर हो गई जब आक्रोशितों ने मृतक के शव को आरोपित के दरवाजे पर लाकर रख दिया। मृतक मनीष कुमार राय उर्फ बेला (उम्र करीब 22 वर्ष)थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव निवासी पुकार राय का पुत्र था। इस घटना को लेकर मृतक के स्वजनों के बीच कोहराम मचा है। डीएसपी (मुख्यालय) राकेश कुमार रंजन की पहल व स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक्कत बाद किसी प्रकार से शव को वहां से हटाकर श्मशान भेजा गया। करीब चार घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हो सका।
बताया जाता है कि मृतक के पिता के चार भाइयों के बीच वह इकलौती संतान था। मृतक के पिता पुकार राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कौड़िया गांव के अनिल कुमार राय, आलोक राय, उमाशंकर राय व राज कुमार राय को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, शनिवार की रात करीब आठ बजे अपनी साइकिल से लालपुर चौक से कोदरिया गांव के लिए चला था। कौड़िया गांव के समीप साइकिल की चेन उतर गई। वह चेन चढ़ाने लगा। इसी बीच वहां जेसीबी से पहुंचे कुछ लोगों ने सड़क से शीघ्र साइकिल हटाने को कहा।
चेन चढ़ाने में व्यस्त युवक हटने में विलंब कर गया तो वे लोग गुस्से से तिलमिला गए। जेसीबी से नीचे उतरकर उसे पकड़ लिया। गाली-गलौच करते हुए आरोपियों ने उसके सिर पर रॉड से मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर उसके स्वजन पहुंचे और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।