पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान के खिलाफ तेजप्रताप यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह l को नसीहत दी है. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान को गलत बताया. आरजेडी दफ्तर में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप ने ललन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और ऐसा बयान देना उचित नहीं है।
इस तरह के बयान से केवल ललन सिंह को ही नहीं बल्कि तमाम लोगों को बचना चाहिए. मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं उनको लेकर ये बयान ठीक नहीं हैं. देश में राजनीति चलती है, बयानबाजी होते रहती है, लेकिन वो देश के प्रधानमंत्री हैं. उनको लेकर ललन सिंह ही नहीं और कोई भी कुछ बोले हमें लगता है कि वो उचित नहीं हैं”- तेजप्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार
मुलायम की फोटो लगाने के बाद तेजप्रताप हुए ‘मुलायम’:आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव आज अचानक आरजेडी पार्टी कार्यालय आए और मुलायम सिंह की तस्वीर को कार्यालय कक्ष में लगाया. उससे पहले दिए गए बयान में उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जो प्रधानमंत्री मोदी को ‘बहरूपिया’ कहा था उसका समर्थन करते नजर आए थे. लेकिन जब पार्टी कार्यालय में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया तो अपने ही बयान से पलट गए. यही नहीं उन्होंने ललन सिंह को ही नसीहत दे डाली. तेजप्रताप ने कहा की देश के प्रधानमंत्री को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है वो ठीक नहीं है. कुल मिलाकर देखें तो तेजप्रताप ने अपने गठबंधन दल के बड़े नेता के बयानों को गलत बताकर सभी को चौंका दिया है.
जगदानंद के सवाल पर क्या बोले तेजप्रताप: वहीं जब उनसे पूछा गया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कार्यालय नहीं आ रहे हैं, नाराज हैं क्या? तो इस सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि ये पिताजी का मामला है वो इसको देख रहे हैं. ऐसे मामले पर हम क्या बोलें. लेकिन इतना जानते हैं कि वो जल्द आएंगे. हमें लगता है की वो जल्द लौटेंगे और पार्टी का जो काम है उसे वो पूरा करेंगे।
देखिए इस मामले को पिताजी देख रहे हैं. जगदानंद सिंह क्या हैं क्या नहीं हैं..उससे हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है. जगदानंद जी से हमने बात की है. उन्होंने कहा कि हमको 10 दिन की छुट्टी दे दीजिए. हमने कहा कि हम कौन होते हैं छुट्टी देने वाले. वो आएंगे और काम पर लौटेंगे”- तेजप्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार