विवाह से पहले दोस्तों को शराब की पार्टी, जश्न, डांस… बिहार के खगड़िया में एक युवक ने कुछ ऐसा ही दोस्तों के लिए सरप्राइज प्लान बनाया था. इसके लिए उसने पूरी तैयारी भी की, लेकिन एक चूक उसे भारी पड़ गई. दुल्हन के साथ सात फेरे लेने से पहले वह सीधे जेल पहुंच गया.
हैरान कर देने वाला पूरा मामला कुछ ऐसा है. बिहार में खगड़िया के दिवाकर कुमार की शादी 13 जून को होनी थी. वह दिल्ली से शादी के लिए खगड़िया स्थित घर ट्रेन से निकल पड़ा. बिहार में अभी शराबबंदी है और वहां शराब बेचना-खरीदना कानूनन अपराध है. ऐसे में दोस्तों को शराब की पार्टी देने के लिए उसने योजना बनाई. उसने दिल्ली में शराब की बोतल खरीदी और उसे बैग में रख लिया.
ट्रेन से आते वक्त मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से शराब की बोतल बैग में मिली. दिवाकर ने अपनी दलील में कहा कि वह अपनी शादी के लिए जा रहा है और वहां दोस्तों को पार्टी देने के लिए शराब ले जा रहा है. वह कोई शराब कारोबारी नहीं है, लेकिन जीआरपी ने उसकी कोई बात नहीं मानी और उसे अरेस्ट कर लिया.
रेल थाना के दारोगा भवेश कुमार ने बताया कि रेल पुलिस की विशेष टीम छपरा से जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर संदेह होने पर एक शख्स की छानबीन में उसके बैग से शराब की बोतल बरामद हुई. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शादी में दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह शराब ले जा रहा था. उसने शादी की कार्ड भी दिखाया. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.