दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यहां महरौली में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। लड़की हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थी। आरोपी की पहचान आफताब पूनावाला के तौर पर हुई है, जिसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर उन्हें जंगल में ठिकाने लगा दिया। पुलिस आरोपी को छानबीन के लिए जंगल भी लेकर गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों की खोज कर रही है। पुलिस का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े करने के बाद उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें उसने कई कबूलनामे किए हैं।
श्रद्धा के कातिल आफताब ने कहा है कि कत्ल से (यानी 18 मई) से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था। उसने कहा, “उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक श्रद्धा इमोशनल हो गई और रोने लगी.. ये देख मेरे कदम पीछे हट गए। उसने कहा, “श्रद्धा और मेरे बीच झगड़े की वजह मेरा किसी और से फोन पर बात करना ही था, उसको मुझ पर शक होता था, जिसको लेकर वो काफी गुस्सा हो जाती थी। 18 मई को भी हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस दिन श्रद्धा को मार डाला।”
श्रद्धा को मारने के बाद क्या हुआ?
श्रद्धा को मारने के बाद आरोपी ने क्या कुछ किया, इसे लेकर आरोपी ने बताया कि, “मैं घबरा गया था, मुझे पता था कि अगर बॉडी को ऐसे ही कहीं डंप करूंगा तो पकड़ा जाऊंगा, इसीलिए मैंने बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पूरी रात सर्च किया। बॉडी को कैसे और किस तरह के चॉपर से काटा जाता है ये भी मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था। मुझे क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और सीरियल देखने का शौक है, वहीं से मैंने श्रद्धा की डेडबॉडी को प्रिजर्व करने और कैसे उसको परिवार और दोस्तों के बीच जिंदा रखा जाए सीखा। इसीलिए मैं उसकी इंस्टाग्राम आईडी से लगातार कत्ल के बाद पोस्ट डाल रहा था। इस वारदात को मैंने अकेले अंजाम दिया है।”