सीतामढ़ी के बच्चों में ज्ञान के प्रति प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो और वे पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो, इस उद्देश्य से लोक शिक्षा समिति बिहार, मुजफ्फरपुर की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बांध सीतामढ़ी में प्रांतीय संस्कृति महोत्सव-2022 का आयोजन किया गया ।
इस महोत्सव के अंतर्गत प्रांतीय प्रश्नमंच(अंग्रेजी, संस्कृत तथा संस्कृति ज्ञान) प्रतियोगिता में उत्तर बिहार प्रांत के विभाग स्तर पर चयनित विभिन्न विद्यालयों के 480 भैया-बहन सम्मिलित हुए कार्यक्रम की शुरुआत लोक शिक्षा समिति बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन जी, सह-सचिव श्री रामलाल सिंह, उपाध्यक्ष प्रतिमा आनंद, उत्तर बिहार के प्रांत कार्यवाह श्री अभय कुमार गर्ग जी, स्थानीय विद्यालय के माननीय सचिव रामनरेश ठाकुर तथा प्राचार्य अनोज कुमार अकेला के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।
प्राचार्य अनोज कुमार अकेला ने मंचस्थ अधिकारियों का परिचय कराया तथा श्रीफल और अंग वस्त्र से उनको सम्मानित किया। प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना को रखा और कहा- प्रतियोगिता प्रतिभागियों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का माध्यम हैl शिक्षा का संस्कृति से नाता जय जननी जय भारत माता ।आगे उन्होंने कहा- विद्या भारती का लक्ष्य भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास करना है। इस तरह के प्रतियोगिता का लक्ष्य- कैसे हम अपने भैया-बहनों को अपनी संस्कृति तथा परंपराओं से जोड़े साथ ही अपने पूर्वजों को कैसे याद रखे तथा इनका संवर्धन करे ।
इन सब बातों को ध्यान रखकर ही इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष विभाग स्तर, फिर प्रांत स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक आयोजित की जाती है ।उपाध्यक्ष प्रतिमा आनंद ने बच्चों को विशेष धन्यवाद दिया और आगे इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया l वही वरिष्ठ पूर्णकालिक कार्यकर्ता श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता से संबंधित सभी नियमों से भैया-बहनों को अवगत कराया
प्रथम दिवस को अंग्रेजी, संस्कृत तथा संस्कृति ज्ञान के शिशु स्तर की सभी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई तथा विजेता भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। संध्याकाल विद्यालय के संगीताचार्य निरुपमा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय के 80 भैया-बहनों ने एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
इस मौके पर सीतामढ़ी विभाग के विभाग निरीक्षक श्री धारणीकांत पांडे, मुजफ्फरपुर विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय, सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक श्री राजेश रंजन, बेगूसराय विभाग के जिला निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, कोसी विभाग के जिला निरीक्षक श्री रमेश चंद्र शुक्ला, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष हरिप्रसाद, कोषाध्यक्ष शिवनारायण मिश्र, संरक्षक के.एन. गुप्ता समिति सदस्य कृष्ण विनोद ठाकुर तथा अन्य विद्यालय से आए संरक्षक आचार्य, भैया-बहन तथा स्थानीय विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।