सीतामढ़ी । दरभंगा-मधुबनी बार्डर पर सकरी में सड़क हादसे के शिकार हुए सीतामढ़ी के नगर विधायक डा. मिथिलेश कुमार समेत सभी पांच लोग खतरे से बाहर हैं। आइजीआइएमएस पटना में सभी का इलाज चल रहा है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमा खान, पटना के सांसद रामकृपाल यादव, सीतामढ़ी के पूर्व सासंद रामकुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि घायल विधायक व उनके साथ अन्य का कुशलक्षेम जानने पहुंचे।
विधायक के साथ अस्पताल में मौजूद भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आशुतोश शंकर सिंह व भाजपा के शिवहर जिला उपाध्यक्ष नीतेश भारद्वाज ने बताया कि विधायक व अन्य सभी के लिए चलती गाड़ी में सीट बेल्ट सुरक्षा कवच का काम किया है वरना जितना भयावह हादसा हुआ बचना मुश्किल था। विधायक के सीने में चोटें आईं हैं तथा उनका बायां हाथ फ्रैक्चर हुआ है।
उनके बाडीगार्ड जयप्रकाश का भी एक पैर टूट गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। विधायक के साथ कार में सवार अन्य तीन अंगरक्षक वकील राम, इनोवा के चालक मो. असदुल्लाह तथा विधायक के सहयोगी मो. रमजानी को भी चोटें आई हैं। सभी का विधायक के साथ ही इलाज चल रहा है। सभी को कब तक छुट्टी मिलेगी यह अभी तय नहीं है। इस हादसे के बारे में बताया गया कि सकरी में हाइवे पर विधायक जी की इनोवा कार अपनी साइड में चल रही थी। तब तक इस सड़क पर गांव से निकलकर आई एक कार अचानक सामने आ गई उसको बचाने के चक्कर में विधाक के ड्राइवर ने गाड़ी को दाहिने तरफ तेजी से मोड़ी।
तेज रफ्तार कार को अचानक मोड़ने के चलते वह डिवाइडर को छलांग लगाकर दूसरे साइड में बीच सड़क पर पहुंच गई तब तक सामने से शिव गंगा बस तेजी से आ रही थी। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस में सवार यात्रियों को तो कुछ नहीं हुआ मगर विधायक समेत कार में सवार सभी लोगों की जान किस्मत से बच पाई। सकरी के नवाजा महाराजी पोखर के पास एक कार को बचाने में हुआ हादसा विधायक की इनोवा कार व एक बस में बुधवार शाम साढ़े चार बजे भीषण टक्कर हो गइ्र थी।
शिव गंगा बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो विधायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। सकरी थाना क्षेत्र के नवाजा महाराजी पोखर के पास यह हादसा हुआ। सभी घायलों को टोल प्लाजा के कर्मियों ने एंबुलेंस से सकरी के रामशिला हास्पिटल में पहुंचाया। उसके बाद रात में पटना आइजीएमएस ले जाया गया। कटिहार में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक चल रही थी। बैठक में भाग लेकर विधायक अपनी इनोवा कार से दरभंगा लौट रहे थे।
दरभंगा पहुंचने से पहले ही सकरी में यह हादसा हो गया। बस से उनकी कार में टक्कर की आवाज इतनी जोरदार हुई कि उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनी गई। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक के स्वजन व समर्थक पटना के लिए रवाना हो गए। इस हादसे से लोग मर्माहत हैं और ईश्वर से उन सभी की सलामती व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।सीट बेल्ट बन गया सभी के लिए सुरक्षा कवच वरना.
स्रोत दैनिक जागरण