सीतामढी के धाधी गाँव, नानपुर के प्रत्यक्ष कुमार झा ने अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडियाज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने सबसे ज्यादा कराटे किक मार कर बनाया. इस रिकॉर्ड में उन्होंने एक पैर पर बैलेंस कर के ओर दूसरे पैर से 30 सेकण्ड में 56 किक मार कर इस रिकॉर्ड को हासिल किया.
प्रत्यक्ष कुमार झा मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट है। और वो मुम्बई में रहकर कई सेलेब्रिटीज़ को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते है । प्रत्यक्ष कुमार झा बताते है कि वो 2010 में कराटे की पहली टूर्नामेंट हार गए थे लेकिन आज 11 सालो के मेहनत के बाद उनके पास एशिया का सबसे बड़ा मैडल है ।
प्रत्यक्ष कुमार झा को ना जाने कितनी बार चोट भी लगी है पर उन्होंने कभी हौसला नही हारा । प्रत्यक्ष की यात्रा 2009 में मार्शल आर्ट सीखने से शुरू हुई थी.लम्बी यात्रा के बाद 2022 में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान पाया .
उनका कहना है कि अब वो गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी कर रहे है और उसमें भी अपना नाम बना कर अपने जिले का ओर बिहार का नाम रोशन करेंगे ।