सीतामढी जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर होली एवम शबेबारात के अवसर पर विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से किया संबोधित।
सीतामढी होली में अमन-चैन बिगाड़ने वाले,अफवाह फैलाने वाले, उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर,जायेगें जेल
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध अश्लील गाना बजाने वाले,लहेरिया कट बाइक चलाने वाले पर विशेष नजर,भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सादे लिबास में भी पुलिस बल रहेंगे तैनात।
सीतामढी जिला साइबर सेल एवम सूचना एवम जनसम्पर्क की टीम सोशल मीडिया 24 घण्टे रखेगा नजर तेजतर्रार अधिकारियों की टीम 24 घंटे करेगी गश्त।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवम सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर जरूर सूचना दे।
सघन वाहन जाँच अभियान एवम औचक छापेमारी का भी निर्देश। पल-पल की गतिविधियो पर जिला नियंत्रण कक्ष रखेगा नजर। जिले के 255 महत्वपूर्ण स्थानो पर कुल 510 तेजतर्रार दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त।
सीतामढी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बैठक कर होली एवम शबे बारात में विधिव्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि होली में अमन-चैन एवम सौहाद्र बिगाड़ने वाले,अफवाह फैलाने वाले, उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखे साथ ही ऐसे तत्वों के विरुद त्वरित कड़ी करवाई करते हुए उन्हें जेल का भी रास्ता दिखाने से नही हिचके। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थाना स्तर पर भी क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर उसमें तेज-तर्रार अधिकारियों को रखा गया है,ताकि ससमय करवाई की जा सके। गौरतलब हो किनजिले के 255 महत्वपूर्ण स्थानो पर कुल 510 तेजतर्रार दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों में विधिव्यवस्था को देखते हुए कोई भी अधिकारी या कर्मी किसी भी हाल में अपना मुख्यालय नही छोड़ेगा,उन्होंने कहा कि ऐसे अनुपस्थित अधिकारियों एवम कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 107,110 एवम सीसीए 3 के तहत प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में तेजी से अग्रेतर करवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा सभी एसडीओ एवम एसडीपीओ प्रतिदिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों की सुबह शाम बैठक कर विधिव्यवस्था का फीड बैक ले। उन्होंने कहा कि पूरी योजना एवम तैयारी के साथ लगातार सघन वाहन जाँच, औचक छापेमारी,चलाये ताकि अधिक से अधिक इसका सकरात्मक परिणाम दिखाई पड़े। जाँच में ड्रोन एवम पुलिस के प्रशिक्षित डॉग का भी सहयोग ले।।
उन्होंने निर्देश दिया कि असामाजिक, उपद्रवी एवम अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखे एवम आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध त्वरित करवाई करने से थोड़ा भी नही हिचके। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर सभी अवश्यक करवाई पूरी सख्ती के साथ करे। उन्होंने कहा कि सुचनातंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक,तथ्यहीन एवम सामाजिक समरसता को मिटाने वाली खबरों पर जिला साइबर सेल एवम जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम 24 घण्टे नजर रख रही है।उन्होंने कहा कि लोगो से अपील करे कि इस तरह की खबरों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर अवश्य दे, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर अवैध शराब की भी सूचना देने पर त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्ती अधिक से अधिक करें।उन्होंने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं पर भी त्वरित रूप से संज्ञान ले,ताकि किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब या कारोबारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरते। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर ऑटो की जाँच करें और यह सुनिश्चित करे कि नाबालिक किसी भी हाल में ऑटो नही चलाये,साथ ही ऑटो स्टैंड,बस स्टैंड आदि में अवैध वसूली,रंगदारी आदि मामलों पर कड़ी नजर रखे। उक्त बैठक में एसपी हरकिशोर राय,,एडीएम विभागीय जाँच कृष्ण प्रसाद गुप्ता,जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, ,डीटीओ रविन्द्र नाथ गुप्ता,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ,सीओ आदि कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।