सीतामढी जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ,ब्रेडा के अभियंता एवं कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे
बैठक में निर्देश दिया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित एजेंसी के साथ उनके आवंटित प्रखंडों का कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट 1 सप्ताह के अंदर कर लिया जाए। तत्पश्चात शीघ्र ही सम्बन्धित एजेंसियों को कार्यादेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। कार्य करने वाली तीनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्यादेश के बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। तय मानकों और विशिष्ट गुणवत्ता को मेंटेन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। किसी पंचायत में कार्य को आंशिक रूप में संपादित कर छोड़ा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि विहित प्रक्रिया के तहत नियमानुसार संबंधित एजेंसियों को प्रखंड आवंटित किया जाएगा। आवंटित प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेंगे।इस संबंध में जिला पंचायती राज्य कार्यालय से जानकारी दी गई कि सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। शीघ्र ही गांव में सोलर लाइट का अधिष्ठापन शुरू हो सकेगा।
सीतामढी जिले में सोलर लाइट के अधिष्ठापन का कार्य M/S KLk वेंचर प्राइवेट लिमिटेड ,श्री राम सागर कंस्ट्रक्शन एवं फोटोनिक्स वाटर टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा
उक्त योजना के तहत सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने एवं इसके नियमित अनुरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सरकार द्वारा जिलों को निर्देशित किया गया है है। स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रखरखाव और सतत निगरानी की बेहतर व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जा रही है।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार एवं जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह जी उपस्थित थे।