लक्ष्मणा नदी से निकलने वाली नहर मोहनपुर बसवरिया सुंदर नगर बरियारपुर इत्यादि जगहों से जोड़ती है।
सीतामढी बरसात के समय किसान को नहर जाम होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिंचाई में भी दिक्कत आती है क्योंकि कई वर्षों से नहर बंद पड़ा है सीतामढ़ी डीएम ने कहा कि जिले में जितने भी नहर /नाले जाम है बरसात से पहले उसे सफाई कराया जाए लेकिन अभी तक नाला सफाई को लेकर ऐसी कोई संभावना तो दिख नहीं रही है नाला सफाई को लेकर जिला प्रशासन जल्दी ही इस नहर की सफाई कराई जाए
अगर नहर सफाई हो जाती है तो सीधा किसानों को फसल सिंचाई करने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि किसानों को सिंचाई करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।हजारों किसान बाढ़ एवं सुखाड़ से पीड़ित होते हैं, जबकि इस नहर को समुचित रूप से व्यवस्थित किया जाए तो निश्चित ही हजारों एकड़ भूमि को सिचित किया जा सकेगा।
लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नहर का समुचित देखरेख एवं मरम्मत नही होने के कारण आज खेतों तक पानी पहुंच नहीं पाता है। कई जगहों पर नहर पूरी तरह से टूटा हुआ है। इस कारण से जब फसलों के सिचाई का समय होता है तो पानी को खेतों तक पहुंचाना बहुत कठिन हो जाता है।