सीतामढी पुपरी से दिल दहला देने वाली घटना नानपुर थाने के बहेड़ा पँचायत से आ रही है,जहाँ तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने चाल व्यक्तियों को ठोकर मार दी।जिसमे एक मासूम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।स्थानीय लोगों ने बताया कि नानपुर की तरफ से एक स्कार्पियो पुपरी की तरफ जा रहा था।इसी बीच बहेरा गाँव के नज़दीक़ एक महिला को ठोकर मार दिया।
ड्राइवर गिरी हुई महिला को देखने लगा।इस बीच उसका बैलेंस गड़बड़ हो गया और उसके बगल से जा रहे साइकिल सवार तीन बच्चे को ठोकर मार दिया।दो बच्चे अलग गिर गए और एक बच्चा गाड़ी में फंस गया।स्थानीय लोगों ने फँसे हुए बच्चे को निकालने के लिए स्कार्पियो को पलट दिया जब तक बच्चा मर चुका था।मृत बच्चे की पहचान नानपुर गाँव निवासी मो कुरैस का पुत्र मो रज़ा बताया जाता है।दूसरा बच्चे का नाम आतिफ,पिता इरशाद,एवँ तीसरा बच्चा शहजाद पिता अहमद बताया जाता है।तीनों बच्चे चचेरे भाई हैं।एक अन्य महिला का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही नानपुर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँच कर मृत बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं घायल का इलाज नानपुर पी एच सी में चल रहा है।घायल बच्चे बच्चा अहमद और आतिफ को बेहतर इलाज के लिए एस के एम सी एच मुज़फ़्फ़रपुर भेज दिया गया है।एक साथ तीन भाइयों के घर मे मातम फैल गया।
वहीं घटना की खबर मिलते ही एसडीओ पुपरी श्री नवीन कुमार घटनास्थल पहुंचकर मृतक बच्चे के परिवार से मिलकर उचित सहयोग दिलाने का भरोसा दिया।
स्रोत उर्दू न्यूज़ बिहार