नेपाल के रूपनदेही जिला के भैरहवा गांव स्थित पुल के समीप हुए बस हादसा में ससुर-दामाद की मौत हो गयी। वहीं एक महिला व दो बच्चे बाल-बाल बच गये। मृत व्यक्ति की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव निवासी रामनंदन ठाकुर के पुत्र अरविंद कुमार शर्मा (30 वर्ष) व सुरसंड थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव निवासी नंदेश्वर शर्मा (55 वर्ष) के रूप में की गई है। अरविंद कुमार, नंदेश्वर शर्मा का दामाद था। हादसा में ससुर-दामाद की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
हादसा में अरविंद की जख्मी पत्नी का नेपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। उसके दो वर्षीय पुत्र व चार वर्षीय पुत्री बाल-बल बच गए है। घर से निकलने के दूसरे दिन सुबह मौत की मिली खबर: जानकारी के अनुसार चार जून की शाम ससुर-दमाद व पत्नी के संग अरविंद जनकपुर से काठमांडू के लिए बस पर सवार होकर रवाना हुए।
वहीं पांच जून की अहले सुबह अरविंद के मोबाइल से उसके घर पर फोन आया कि बस हादसा में उसकी मौत हो गई है। वहीं उसकी पत्नी जख्मी है। नेपाल पहुंचे अरविंद के भाई विपिन्द्र कुमार ने फोन से जानकारी दी है कि वह सोमवार की शाम चार बजे अपने भाई के शव के साथ घर केलिए रवाना हुए हैं।