सीतामढी आगामी 1 अक्टूबर से ट्रेनों के लिए नई समय सारणी लागू हो रही है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका एवं सचिव आलोक कुमार ने रेलवे से रक्सौल-दानापुर और दरभंगा-सीतामढ़ी-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव की मांग की है। कैट के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका एवं सचिव आलोक कुमार ने कहा कि अभी दानापुर और पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से दाेगुना समय ले रही है। कहा कि यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि दानापुर से हाजीपुर की दूरी 27 किमी.
तय करने में ट्रेन को 2 घंटे का समय लगता है। जबकि ट्रेन दानापुर जाने में 6 घंटा 55 मिनट और रक्सौल लौटने में 8 घंटा 25 मिनट का समय लेती है। उस दोनों ट्रेन के यात्रा समय में भी करीब 1 घंटा 30 मिनट का अन्तर है। जबकि दोनों में वहीं स्टेशन, वही दूरी और वही ट्रैक आते हैं। इस प्रकार के अन्य कई भारी त्रुटियां है, जिस ओर रेलवे अधिकारियों का ध्यान देकर सुधार करना चाहिए।
कैट के जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने मांग की है कि आगामी 1 अक्टूबर से आने वाली नई समय सारिणी में ट्रेन नंबर 15515 सीतामढ़ी से 06:15 में खुलकर दानापुर 08:45 बजे में पहुंचे। इसी आलोक में रक्सौल से 05:00 बजे खुले। फिर लौटने में ट्रेन नंबर 15516 दानापुर से 18:30 में खुलकर 21:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचे और रक्सौल 22:15 बजे पहुंचे।