सीतामढ़ी। डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा गत 25 व 26 मई को स्कूलों का किए गये औचक निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितता के मामले में अनुशासनिक कार्रवाई के लिए 16 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों से शो-कॉज किया गया है।
डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह व स्थापना डीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने स्कूललों में बच्चों की कम उपस्थिति रहने, एमडीएम की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने, स्कूल में अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने, शिक्षक व हेडमास्टरों को अनाधिकृत रुप से गायब रहने, बच्चों के वास्तविक उपस्थिति से अधिक उपस्थिति दर्ज करने आदि अनियमितता मामले में हेडमास्टरों से 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।
इन हेडमास्टरों से किया गया शो-कॉज: रीगा के मिडिल स्कूल सिरौली प्रथम, मिडिल स्कूल खरसान, परिहार के मिडिल स्कूल खोपराहा, बथनाहा के मिडिल स्कूल छतवागढ़, मिडिल स्कूल तुरकौलिया, मिडिल स्कूल मझौलिया, नानपुर के प्राइमरी स्कूल मझौर, मिडिल स्कूल मझौर, मिडिल स्कूल कौरिया रायपुर, रुन्नीसैदपुर के मिडिल स्कूल धोबहा, मिडिल स्कूल धकजरी, मिडिल स्कूल ठाहर, सोनबरसा के प्राइमरी स्कूल एससी टोला पुरनदाहा रजवाड़ा पूर्वी, मेजरगंज के प्राइमरी स्कूल हलीमपुर, पुपरी के मिडिल स्कूल गाढ़ा।स्कूलों के हेडमास्टरों से शो-कॉज किया गया है।
आरोपी हेडमास्टर को किया सस्पेंड
परिहार के मिडिल स्कूल मुजौलिया बाजार में सरकारी राशि का दुरुपयोग करने व एमडीएम संचालन व्यवस्था में अनियमितता के आरोपी हेडमास्टर मो. हैदर अली अंसारी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जांच अधिकारी के रिपोर्ट व डीईओ के आदेश के आलोक में स्थापना डीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने की है। निलंबित हेडमास्टर का मुख्यालय रुन्नीसैदपुर बीईओ का कार्यालय निर्धारित किया गया है। स्थापना डीपीओ ने कहा है कि निर्धारित मुख्यालय से अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर निलंबित हेडमास्टर को जीवनयापन भत्ता का भुगतान किया जाएगा।
निलंबित हेडमास्टर के विरुद्ध आरोप पत्र अलग से जारी की जाएगी। डीपीओ ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार एचएम मो. अंसारी ने जांच अधिकारी के समक्ष मार्च 2022 से अप्रैल 2022 तक का एमडीएम से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया।
स्रोत हिंदुस्तान