लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बीच कानपुर से नोएडा भेजे गए 115 पुलिसकर्मियों के गायब होने का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर के मंगलवार रात निरीक्षण के दौरान कानपुर से आए 138 पुलिसकर्मियों में से 115 अनुपस्थित मिले। इन सभी को दादरी के अंशु पब्लिक स्कूल में ठहराया गया था। नोएडा पुलिस ने अनुपस्थित पुलिसकर्मियों की गैरहाजिरी का तस्करा जीडी में दर्ज किया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण से डीजीपी मुख्यालय को भी अवगत कराया है।
घूमने निकल जाते हैं पुलिसकर्मी
इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद अब एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तान को निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव ड्यूटी पर भेजे जाने वाले पुलिसकर्मियों की रोजाना गिनती कराएं। निर्देश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में यह तथ्य सामने आया है कि अन्य जिलों में भेजे जाने वाले पुलिस बल अपने गृह जनपद चले जाते हैं। चुनाव ड्यूटी वाले जिले में रुकने के बजाय बाइक या कार से बिना किसी काम के घूमने निकल जाते हैं। इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
चुनाव ड्यूटी से भागने वाले कर्मचारियों की दोबारा स्वास्थ्य जांच
बता दें कि पिछले महीने बस्ती से भी कुछ इसी तरह का प्रकरण सामने आया था जहां 115 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का बहाना बनाकर ड्यूटी से इनकार कर दिया था। इसके बाद उनकी दोबारा स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से मुक्ति के लिए 115 कर्मचारियों ने अत्यंत गंभीर बीमारी से ग्रसित होने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिला निर्वाचन अधिकारी आंद्रा वामसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड की ओर से कराने का निर्देश दिया था, जिसके तहत मेडिकल बोर्ड ने 20 मार्च को विकास भवन में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की थी।