पर्व व त्योहार को लेकर रेलवे प्रशासन देश के विभिन्न दिशाओं के विभिन्न शहरों से सीतामढ़ी के लिए 16 स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी को जोड़ रही है। पिछले साल इस अवसर पर करीब 12 स्पेशल ट्रेनें चलायी गई थी। अभी और भी स्पेशल ट्रेनों के संचालन के आसार बने हुए हैं। इस बार भी लोगों की परेशानी से दूर रखने के साथ ही सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन चालू की गई है।
गाड़ी संख्या 05575 सहरसा से आनंद बिहार गुरुवार को सहरसा से 1:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी तथा 1:35 बजे आनंद बिहार के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05579 सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शनिवार को पूर्णिया कोर्ट से 1:30 बजे सीतामढ़ी में तथा गाड़ी संख्या 05580 आनंद बिहार से सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को 2:40 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इधर, दक्षिण भारत के लिए गाड़ी संख्या 07007 चर्लपल्ली से रक्सौल शुक्रवार को सीतामढ़ी में 3:20 बजे तो गाड़ी संख्या 07006 गुरुवार को रक्सौल से चर्लपल्ली के लिए 4:42 बजे सीतामढ़ी में होगी। वहीं गाड़ी संख्या 07052 मंगलवार को रक्सौल से चर्लपल्ली के लिए सीतामढ़ी में 9:55 बजे तो गाड़ी संख्या 07051 सोमवार को चर्लपल्ली से रक्सौल के लिए सीतामढ़ी में 11 बजे, गाड़ी संख्या 05562 सोमवार को वतवा से रक्सौल के लिए शुक्रवार को 12:30 बजे तो गाड़ी संख्या 05561 मंगलवार को रक्सौल से वतवा के लिए सीतामढ़ी में 12:45 बजे पहुंचेगी। इधर गाड़ी संख्या 05765 अमृतसर से कटिहार शुक्रवार को 14: 55 बजे, गाड़ी संख्या 07885 चर्लपल्ली से रक्सौल बुधवार को, गाड़ी संख्या 07358 रक्सौल से हुबली मंगलवार को 18:25 बजे, गाड़ी संख्या 07008 शुक्रवार को रक्सौल से चर्लपल्ली 20:50 बजे व गाड़ी संख्या 07357 हुबली से रक्सौल के लिए सोमवार को 21 बजे सीतामढ़ी पहंुचेगी।
पूर्वोत्तर को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाइगुड़ी से नरकटियागंज तक के लिए गाड़ी संख्या 05738 रविवार को सीतामढ़ी में 1:55 बजे तो गाड़ी संख्या 05737 नरकटियागंज से चलकर सोमवार को 9:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी तथा 9:45 में न्यू जलपाईगुड़ी के प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर से 9 नवंबर तक संचालित होगी तथा इस क्रम में सात बार अप और डाउन सेवा देगी। इसमें एसी प्रथम श्रेणी की एक, एसी टू की दो, इकॉनोमिक क्लास की पांच, एसी थ्री की एक, स्लीपर की तीन व सेकेंड क्लास की चार व अन्य बोगी मिलाकर कुल 18 कोच होगी।
रेलवे यात्रियों को सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर संकल्पित है। पर्व व त्योहार के अवसर पर रेलवे भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन संचालित करती है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके तथा भीड़ से बचाव हो सके। – नितेश्वर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, सीतामढ़ी
