जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा आयोग गठन की बात कहकर आरक्षण को उलझाना चाहती है। भाजपा सरकार निकाय चुनाव को लेकर सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही है। ललन सिंह ने ऐलान किया है कि बीजेपी की साजिश के खिलाफ जेडीयू पूरे राज्य में पोलखोल अभियान चलाएगी।
राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ललन सिंह ने कहा है कि वर्ष 2006 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून बनाकर महिलाओं, दलित समाज, अनुसूचित जाति और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की व्यवस्था की थी। बिहार में आरक्षण की व्यवस्था को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने सही बताया था। उसके बाद से बिहार में उसी के मुताबिक चुनाव कराए गए। इस बार का निकाय चुनाव भी उसी एक्ट के तहत हो रहा था। फिर सवाल कैसा?
ललन सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी जिस आयोग गठन की बात कर रहे हैं, उससे बिहार का कोई लेना देना नहीं है। ये आयोग बनाने की बात कहकर आरक्षण को उलझाना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट बिहार के आरक्षण एक्ट को पहले ही सही बता चुका है। भाजपा के लोग आयोग का गठन कराकर अति पिछड़ों के आरक्षण को उलझाना चाह रहे हैं। भाजपा के आंदोलन की घोषणा की कोई चिंता नहीं है। जदयू सभी जिला मुख्यालयों पर आरक्षण विरोधी भाजपा का पोलखोल कार्यक्रम चलाएगी।
ललन सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी जिस आयोग गठन की बात कर रहे हैं, उससे बिहार का कोई लेना देना नहीं है। ये आयोग बनाने की बात कहकर आरक्षण को उलझाना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट बिहार के आरक्षण एक्ट को पहले ही सही बता चुका है। भाजपा के लोग आयोग का गठन कराकर अति पिछड़ों के आरक्षण को उलझाना चाह रहे हैं। भाजपा के आंदोलन की घोषणा की कोई चिंता नहीं है। जदयू सभी जिला मुख्यालयों पर आरक्षण विरोधी भाजपा का पोलखोल कार्यक्रम चलाएगी।