मुंगेर के तारापुर में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा स्थापित किया जाएगा इसके साथ ही आधुनिक पार्क का भी निर्माण होगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि तेलडीहा मंदिर के पास शिव प्रतिमा लगने और पार्क बनने से धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि 29.88 करोड़ की लागत से शिव प्रतिमा स्थापित होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के NDA सरकार लगातार काम कर रही है.
उपमुख्यमंत्री के मुताबिक भगवान शिव की प्रतिमा और आधुनिक पार्क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस पर 29 करोड़ 88 लाख 45 हजार रुपए खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि कांवरिया परिपथ के अन्तर्गत मुंगेर तारापुर का उक्त स्थान एक महत्वपूर्ण पर्यटक गंतव्य हैं. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि वहां शिव प्रतिमा स्थापित होने और पार्क बनने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.
भगवान शिव की प्रतिमा होगी स्थापित
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत यहां भगवान शिव की प्रतिमा का अधिष्ठापन, चहारदिवारी का निर्माण, पार्किंग, ब्रिज समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे. योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि तेलडीहा मंदिर के पास सांस्कृतिक पर्यटन के विकास के लिए रकवा- 15.44 एकड़ भूमि अधिग्रहण के निमित राशि 528.17 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है. भू-अर्जन की कार्रवाई जिला पदाधिकारी मुंगेर द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना 18 माह में पूरी होने की संभावना है.
सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में अहम कदम
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार धार्मिक स्थलों के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में तेलडीहा मंदिर के नजदीक इस निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
