बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची। अपनी यात्रा के दौरान पीएम हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। पीएम मोदी के साथ वह उर्जा, कनेक्टिविटी, नदियों के जल बंटवारे, रोहिंग्या जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
पीएम शेख हसीना का विमान दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि 2021 में भारत बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों के 50 साल पूरे होने के बाद शेख हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। शेख हसीना के साथ विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नुरुलल इस्लाम सुजान, लिबरेशन वॉर मंत्री एकेएम मुजम्मिल हक और मशिउर एकेएम रहमान भारत पहुंचे हैं।
रविवार को हसीना की यात्रा पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमीन ने कहा था कि भारत बांग्लादेश के बीच जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान और तकनीक सहित कुल 7 क्षेत्रों में समझौता हो सकता है। मोमीन ने कहा था कि दोनों नेता ईंधन और तेल को लेकर भी चर्चा करेंगे।
बांग्लादेश के स्थानीय समाचार पत्र डेली स्टार न्यूज़ के अनुसार बांग्लादेशी पीएम हसीना और प्रधानमंत्री मोदी सीमा सुरक्षा, ड्रग ट्रैफिकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, निवेश, व्यापारी रिश्तों, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, नदियों के जल के बंटवारे और सुरक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बांग्लादेशी पीएम ने भारत के वैक्सीन मैत्री इनीशिएटिव की सराहना की
रविवार को ANI को दिए एक इंटरव्यू में बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने भारत के वैक्सीन मैत्री इनीशिएटिव की जमकर सराहना की। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इसके तहत भारत में बांग्लादेश के साथ-साथ कई और देशों को कोविड-19 वैक्सीन के लाखों डोज पहुंचाए गए हैं।
बांग्लादेश की पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन मैत्री कैंपेन को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस इनिशिएटिव के लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं। इस कदम ने ना केवल बांग्लादेश, बल्कि कई अन्य साउथ एशियन देशों को सहायता पहुंचाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय छात्रों के साथ-साथ बांग्लादेशी छात्रों के सुरक्षित निकासी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।