बिहार काउंसलिंग ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 के अवसर पर श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा का आयोजन सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आज दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुआ
प्रथम पाली में 195 द्वितीय पाली में 184 तृतीय पाली में 38 एवं चतुर्थ पाली में 46 प्रत्याशी ने भाग लिया परीक्षा ऑनलाइन मोड में संचालित की गई। इसकी जानकारी सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) सीतामढ़ी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार परीक्षा को ऑर्डिनेटर, डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं संचालक प्रोफ़ेसर सादिक नईम जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शाम 5:00 बजे संपन्न हुआ। परीक्षा में भाग लेने के लिए सुबह 7:00 बजे से ही केंद्र पर अभिभावकों के साथ परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था।
इसमें जिले से द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एसआईटी परिसर में ही पुरस्कृत करेंगे। वही प्रथम स्थान पाने वाले को तारामंडल पटना में पुरस्कृत किया जाएगा परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर प्रवेश करने दिया गया। प्राचार्य व और केंद्र को-ऑर्डिनेटर के नेतृत्व में एसआईटी के शिक्षक व शिक्षकेत्तर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन में लगे थे।
प्रतियोगिता परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए एसआईटी परीक्षा केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ॰ अनिल कुमार सिन्हा व प्राचार्य डॉ॰ सुनील कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित परीक्षा में जिलेवार तीनों आज तारों की परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 22 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रोफेसर धर्मवीर कुमार प्रोफ़ेसर, मनोज कुमार पोद्दार, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिल कुमार, डॉ इरशाद आलम, डॉ सुशील कुमार प्रो॰ रोशन कुमार, काजिम रजा, आयुष राज पंकज कुमार इत्यादि सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।