सीतामढ़ी-महंत श्याम सुंदर दास स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परसौनी की शिक्षिका नुसरत जहां ने गरीबों, अल्पसंख्यक, महिलाओं के बीच शिक्षा का अलख जगाकर जिले का नाम रौशन किया है। इस लिए इस साल राजकीय शिक्षा सम्मान देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। इन्हें 5 सितंबर को सीएम सम्मानित करेंगे। उर्दू से एमए तक का शिक्षा ग्रहण कर चुकी है।
नुसरत वर्ष 2015 से ही इस स्कूल में शिक्षिका है। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग सीतामढ़ी ने नुसरत को 2020 एवं 2021 भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया था। नुसरत मूल रूप से शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत निवासी है। उनका जन्म बसहिया शेख पंचायत में ही हुआ। उनका जन्म तिथि 1 जनवरी 1989 है। नुसरत को शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के कारण सम्मानित किया गया है।
नुसरत शिक्षा के साथ साथ समाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी मुखर होकर आवाज उठाती रही है। वही पर्यावरण के संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण भी करती हैं। सीतामढ़ी के प्रभारी डीईओ संजय कुमार देव कन्हैया, मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन मेहसौल गोट,डुमरा की प्रधानाध्यापक नुसरत खातून, मो कमर अख्तर, मो अलीम उर्फ आरजू, सबील अहमद, ने नुसरत जहां को बधाई एवं शुभकामनाएं दी