बिहार में ने वाले कुछ वर्षों में कई सारे नेशनल हाईवे का निर्माण होने जा रहा है। यह सभी हाईवे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बनेंगे। लेकिन एक शहर है जहां से कई सारे हाईवे गुजरने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर की तरह बिहार का भागलपुर भी नेशनल हाईवे का जंक्शन बनने जा रहा है। जल्दी यहां से एक साथ 6 नेशनल हाईवे गुजरेंगे। इसके बाद इस शहर से देश के किसी भी कोने में जाना आसान हो जाएगा।
फिलहाल भागलपुर से दो एनएच 80 और 31 गुजरते हैैं। लेकिन, जल्दी ही चार अन्य एनएच भी इस जिले से गुजरने वाले हैं। भागलपुर से पूर्वी बिहार से गुजरने वाले कई नेशनल हाइवे की सड़कें जुड़ गई हैं। केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण सड़कें भागलपुर से भी गुजर रही हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर पहल की शुरुआत कर दी गई है। बहुत जल्द ये सभी नेशनल हाइवे तैयार किए जाएंगे।
भागलपुर से गुजरेगी ये सड़कें।
भागलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर से भागलपुर को जोड़ा जाएगा।
मुंगेर के मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच-130 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर झारखंड जाएगी।
विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल नवगछिया के एनएच-31 और भागलपुर के एनएच-80 से जोड़ा जाएगा। इसे एनएच 121बी का नाम दिया गया है।
एक सड़क एनएच 31 के रास्ते बीरपुर (सुपौल) तक जाएगी। इस रोड को एनएच-106 का नाम दिया गया है। यह सड़क भी भागलपुर होकर ही गुजरेगी।
इन चार के अलावा, भागलपुर ढाका मोड़, भलजोर हंसडीहा एनएच-133 ई जो फोरलेन सड़क बनेगी। बहुत जल्द इस सड़क का भी टेंडर होना है। एनएच-31 खगडिय़ा के महेशखूंट से सहरसा की ओर कट गया है। यह एनएच-107 के नाम से जाना जाता है। लेकिन, फुलौत पुल बन जाने के बाद यह मधेपुरा में एनएच-106 से जुड़ कर भागलपुर में मिल जाएगा।