नवंबर का दूसरा हफ्ता कल यानी 7 नवंबर से शुरू हो जाएगा. इस पूरे महीने में कुल 10 दिन बैंक का अवकाश रहेगा, इसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं. लेकिन इसमें से 7 से 13 नवंबर का हफ्ता ऐसा है, जिसमें कुल चार दिन बैंक का कामकाज बंद रहेगा. इससे पहले अक्टूबर में बैंकों का लंबा अवकाश रहा था.
हर महीने होता है 6 दिन का वीकेंड
गाइडलाइन के अनुसार बैंकों का सभी पब्लिक हॉलीडे के साथ ही रीजनल अवकाश भी रहता है. ये अवकाश सभी सरकारी और निजी बैंकों में रहते हैं. हर महीने की तरह नवंबर में छह दिन वीकेंड के तौर पर शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे. 7 से 13 नवबंर के बीच दो छुट्टियां शनिवार और रविवार की हैं. इसके अलावा भी दो अवकाश हैं.
7 से 13 नवंबर के बीच छुट्टियां
1. 8 नवंबर 2022—-मंगलवार——गुरुनानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा——अधिकतर राज्यों में अवकाश
2. 11 नवंबर 2022—-शुक्रवार——कनकदार जयंती——कर्नाटक और मेघालय
3. 12 नवंबर 2022—-शनिवार——साप्ताहिक अवकाश——देशभर में
4. 13 नवंबर 2022—-रविवार——साप्ताहिक अवकाश——देशभर में
8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आईजोल, भोपाल, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, जम्मू, शिमला और श्रीनगर आदि सभी शहरों में रहेगी. आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार बैंक रविवार को बंद रहेंगे. साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों का अवकाश रहेगा. चार रविवार, दो शनिवार के अलावा नवंबर में 8, 11 और 23 नवंबर का अवकाश रहेगा.