सीतामढ़ी तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एवं निर्वाचक सूची प्रेक्षक श्री राजकुमार ने आज अपने प्रथम भ्रमण के दौरान सीतामढ़ी जिला मुख्यालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक निबंधन अधिकारियों तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रिची पांडेय ने की, जिसमें जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण—2025 से जुड़े विभिन्न कार्यों की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में हुई प्रमुख चर्चाएँ
- जिलाधिकारी ने पिछले दो माह में मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी कार्यों और दावा-आपत्ति (प्रपत्र 6, 7, 8) के निपटारे की जानकारी प्रस्तुत की।
- आयुक्त ने मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव और शिकायतें सुनीं और निर्देश दिया कि हर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) इन समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करें।
- उन्होंने स्पष्ट कहा कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन में किसी भी योग्य मतदाता का नाम वंचित नहीं रहना चाहिए।
आयुक्त के निर्देश
- शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
- सभी विधानसभा क्षेत्रों में लिंग अनुपात (Gender Ratio) बढ़ाने की दिशा में काम हो।
- प्रत्येक क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों को चिन्हित करें, जहाँ मतदान प्रतिशत अब तक सबसे कम रहा है।
- इन केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
- सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी (EROs) अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण और विजिट करें।
- मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं।
- राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे बीएलए (Booth Level Agents) को भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय रूप से शामिल करें।
जमीनी स्तर पर निरीक्षण
आयुक्त राजकुमार ने बैठक के बाद जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पुनरीक्षण से जुड़ा हर कार्य पारदर्शिता के साथ समयबद्ध पूरा होना चाहिए।
बैठक में शामिल प्रतिनिधि और अधिकारी
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय, सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, डीपीआरओ कमल सिंह तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम थे —
नेयाज अहमद सिद्दीकी, जिला सचिव (CPI-ML)
सुदेश कुमार शाही, जिला महासचिव (जदयू)
राजीव कुमार, राजद (सीतामढ़ी)
प्रमोद कुमार नील, मुख्य प्रवक्ता (कांग्रेस)
देवेंद्र प्रसाद यादव, जिला सचिव (CPI-M)
अरुण कुमार गोप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (भाजपा)
सहदेव राम, जिला अध्यक्ष (बसपा)
मोहम्मद संजीर आलम मंसूरी, प्रधान महासचिव (रालोसपा)
