सीतामढ़ी : एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने डुमरा हवाई अड्डा मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। पूरे सभा स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की जा रही है। सभा स्थल पर जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। सभा के तैयारी की समीक्षा लगातार एनडीए नेताओं के द्वारा किया जा रहा है। वही सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है जिसकी समीक्षा लगातार पुलिस अधिकारी के साथ जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर जहां एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उक्त सभा में बड़ी संख्या में लोगों की आने की उम्मीद की जा रही है जिसको लेकर सभा स्थल से लेकर आसपास के और इलाके की घेराबंदी की जा रही है। डुमरा के शंकर चौक से हवाई अड्डा मैदान के चारों तरफ के द्वारों को बंद कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
सीतामढ़ी जिले के आठ विधानसभा एवं शिवहर के एक विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा को संबोधित करने की बाते बताई जा रही है। प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ जिले में में एनडीए के वरीय नेताओं का आगमन के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में लगातार नेताओं का विभिन्न विधानसभाओं में लगातार जनसंपर्क कर सभा में आने को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है।

