सीतामढ़ी जिले के रीगा फुटबॉल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित की। प्रियंका गांधी ने अपने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही राज्य की हर महिला के खाते में 25 सौ रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा। आम नागरिकों को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा और सभी खाली सरकारी पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि बिहार की जनता के प्रति हमारा वचन है। उन्होंने भाजपा पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार उद्योगपतियों को मुफ्त में जमीन देती है, जबकि हमारी सरकार भूमिहीनों को जमीन देगी। भाजपा ने बिहार के युवाओं को बेरोजगारी और पलायन का दर्द दिया है, जबकि हम उनके हाथों में रोजगार और सम्मान लौटाएंगे। प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार के लोगों ने 20 साल से अन्याय, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को सहा है। अब समय है कि इस सिलसिले को खत्म करने का। अब बिहार को फ्लायन नहीं, परिवर्तन चाहिए। अब बिहार का बेटा और बेटी अपने राज्य में ही रोजगार पाएंगे। हम न्याय, सम्मान और अवसर की सरकार देंगे, कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों, मजदूरों और गरीबों की आवाज उठाई है।
महागठबंधन की सरकार – बनते ही ऋण माफ होंगे
- महागठबंधन की सरकार बनते ही – किसानों के ऋण माफ होंगे, मजदूरों को उचित मजदूरी मिलेगी और – युवाओं को स्किल डेवलपमेंट और – स्टार्टअप के लिए सहायता दी जाएगी। – अब बिहार में डर और बेरोजगारी की राजनीति नहीं, बल्कि विकास और समानता की राजनीति चलेगी।
- पूर्व एमएलसी समेत इन ने भी सभा को किया संबोधित
- मंच पर पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, राजद के वरिष्ठ नेता राजकिशोर कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, विपिन झा, प्रेम कुमार, विजय राय, गणेश यादव, लक्ष्मी राय, डॉ. राजीव कुमार काजू, रामू मिश्रा, निशित जायसवाल, मुखिया धीरज मंडल, फेकन दास आदि कांग्रेस व महागठबंधन नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद व संचालन पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने किया।

