बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए और महागठबंधन के नेता लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. एनडीए से पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों की फौज और कई सूबे के मुख्यमंत्री बिहार में डेरा डाले हुए हैं. ये सभी जनता से वोट मांग रहे हैं और महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. इसी तरह से महागठबंधन से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेता भी एनडीए पर हमले कर रहे हैं. इस बीच जुबानी जंग में कट्टा, जंगलराज, रंगदारी और वोट चोरी जैसे भारी-भरकम शब्द सुनने को मिल रहे हैं. वैसे रविवार शाम को दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमने के बाद नेताओं की ये जुबानी जंग कुछ समय के लिए बंद हो जाएगी.
कट्टा..वोट चोर..हैंड्सअप और 65 वोल्ट का करंट
अब तक बिहार के सियासी महाभारत में आपने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के जुबानी तीरों वाली जंग देखी लेकिन शनिवार को PM के हमलों का सामना करने लिए राहुल की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी रण में आ गई. प्रियंका ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी के 1-1 हमले का जवाब दिया और इस टक्कर से बिहार में एक से एक Keywords की आंधी आ गई.
शनिवार को PM मोदी ने विपक्ष को 65 वोल्ट का करंट लगने की बात कही तो बदले में प्रियंका गांधी ने अहंकार वाले Keywords चलाए. इसके अलावा इस जंग में अहंकार…विश्वासघात और नामदार जैसे शब्दों की भी एंट्री हुई.
PM मोदी Vs प्रियंका, जोररदार ‘जुबानी स्टंट’!
शनिवार को जहां PM मोदी ने बिहार के सीतामढ़ी और बेतिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. तो वहीं प्रियंका गांधी ने करीब 400 किलोमीटर दूर कटिहार से मोर्चा संभाला. पीएम मोदी लगातार कट्टों का जिक्र करते नजर आए हैं तोशनिवार को बिहार में रैली के दौरान उन्होंने RJD के जंगलराज पर नए नए तीर चलाए. साथ ही दुनाली और अपहरण जैसे शब्दों का जिक्र करके आरजेडी और कांग्रेस वाले महागठबंधन की क्लास लगाई. लेकिन प्रियंका गांधी ने सधे हुए अंदाज में इसका जवाब दिया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भाषा को लेकर हैरानी जताई.
PM का तेजस्वी और राहुल परिवार पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर नामदार और भ्रष्ट परिवार वाला कटाक्ष किया. जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने ‘वोट चोरी’ वाले ज़ुबानी मिसाइल छोड़े. साथ ही चुनाव आयोग पर भी हमला बोल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जंगलराज को हराने का मतलब सिर्फ कांग्रेस-राजद को हराना नहीं है. इस मानसिकता को भी हराना होगा. जंगलराज का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है, दिल्ली का नामदार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. इन लोगों ने लाखों करोड़ का घोटाला किया है और दोनों जमानत पर चल रहे हैं.’
प्रियंका का PM मोदी पर हमला, चुनाव आयोग को घेरा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कटिहार में जनसभा के दौरान पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी वोट चोर हैं. इनके साथ तीन और लोग हैं जिनके नाम ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एसएस संधू हैं. ये सभी चुनाव आयोग के सबसे ऊंचे अधिकारी हैं. ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये तीन लोग आपके अधिकार छीन रहे हैं, इनके नाम याद कर लीजिए. इन्हें पद के पीछे छिपने मत दीजिए. जो लोग लोकतंत्र और संविधान के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, उन्हें देश भूलेगा नहीं. इन सभी को जवाब देना पड़ेगा.’
PM मोदी का राहुल पर तंज
आपको याद होगा. करीब 1 हफ्ते पहले बिहार के बेगूसराय से राहुल गांधी का एक दिलचस्प वीडियो भी आया था जहां वो मुकेश सहनी के साथ एक बोट में थे. तब उन्होंने बोट से तालाब में छलांग लगाई थी और स्वीमिंग करते भी नजर आए थे.राजनीति के जानकारों ने इस वीडियो की अपने अपने ढंग से व्याख्या की थी. किसी ने कहा था कि ये वोट बैंक वाली डुबकी है तो किसी ने इसे मछुआरों के साथ राहुल का सौहार्द बताया था. शनिवार को PM मोदी ने इस डुबकी की व्याख्या अपने अंदाज में की और कहा, ‘कुछ लोग बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.’
शाह की जुबान पर घुसपैठिए और तेजस्वी कर रहे सरकारी नौकरी की बात
वहीं शनिवार को बिहार में एक और राजनीतिक जंग हुई है. जिसमें आमने-सामने थे गृहमंत्री अमित शाह और उन्हें जवाब देने की तैयारी करके आए थे तेजस्वी यादव. अमित शाह ने कटिहार और पूर्णिया में रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव घुसपैठियों को बचाने की यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन वो नोट कर लें. NDA सीमांचल को घुसपैठियों का गढ़ नहीं बनने देगा. वहीं तेजस्वी ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार की जनता से अब किसी बहकावे में नहीं आएगी. उन्हें रोजगार चाहिए. महागठबंधन की सरकार बनते ही युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा. युवाओं के मोबाइल पर नौकरी के मैसेज आने लगेंगे.

