दिल्ली ब्लास्ट के बाद देश की तमाम एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. आए दिन मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 1000 से ज्यादा जगह छापेमारी कर पुलिस सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किए गए मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल इन दिनों पुलिस रिमांड पर है. पूछताछ इन लोगों ने कई हैरान करने वाली खुलासे किए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि डॉ. शाहीन को यूपी में डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि डॉ. शाहीन को बाकायदा यूपी के डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें धीरे-धीरे उन्हें कश्मीर मॉडयूल की तरह तैयार करना था. कानपुर और सहारनपुर के तीन डॉक्टर डॉ. शाहीन के संपर्क में थे. ये तीनों डॉक्टर शाहीन का संगठन ज्वाइन करने वाले ही थे कि इससे पहले ही मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद देश विरोध गातिवियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहीन कर रही थी UP में डॉक्टरों का ब्रेनवॉश
यूपी ATS और एनआईए की पूछताछ में कानपुर और सहारनपुर के तीनों डॉक्टर कई हैरान करने वाले खुलास कर सकते हैं. दिल्ली विस्फोट के बाद जांच एजेंसियां तेजी से आतंकियों के नेटवर्क की परतें खोल रही हैं. जांच एजेंसियों के सूत्रों मुताबिक, मुजम्मिल और डॉ. आदिल ने डॉ. शाहीन का ब्रेनवॉश कर उसे बाकी डॉक्टरों को भी प्रभावित करने की ट्रेनिंग दी थी. उसे बताया गया था कि किस तरह अपनी कौम के डॉक्टरों को भड़काकर भारत के खिलाफ तैयार किया जाए.
तीन डॉक्टरों के संपर्क में थी शाहीन
इसके लिए कुछ वीडियो भी दिए गए थे. बताया जाता है कि सहारनपुर और कानपुर के तीन डॉक्टर उनके प्रभाव में आ चुके थे. हालांकि, उन्हें आतंकी गतिविधियों की वास्तविक जानकारी नहीं दी गई थी. शाहीन इन डॉक्टरों से तीन-चार बार मिली भी थी. वह इन डॉक्टरों को आतंकी संगठन से जोड़ पाती कि इससे पहले उसकी गिरफ्तारी हो गई.

