उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया. खास बात यह है कि यह सबकुछ दोनों पक्षों की सहमति और लिखित समझौते के साथ हुआ. कैसे शुरू हुई ये अजब-गजब लव स्टोरी, चलिए जानते हैं…
मामला सिरौली गौसपुर तहसील के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के सहनीमऊ गांव का है. जानकारी के अनुसार, सहनीमऊ गांव के रंजीत प्रजापति और उनकी पत्नी सोनी प्रजापति के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था. लगातार झगड़ों से परेशान होकर दोनों ने अलग रहने का फैसला किया. समझौते के दस्तावेज में सोनी ने अपनी इच्छा से पति रंजीत को छोड़कर किंतूर गांव के दीपक यादव के साथ पति-पत्नी की तरह रहने का निर्णय लिया.
पति ने खुद कराया समझौता
दरअसल, पति रंजीत गांव में ही दूध की डेयरी चलाता है. किन्तूर गांव का रहने वाला दीपक यादव डेयरी पर प्रतिदिन दूध बेचने आता था. इसी बीच डेयरी संचालक की पत्नी सोनी और दीपक के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया था. बताया जा रहा पति-पत्नी विवाद पर गांव वालों की मौजूदगी में लंबी पंचायत चली, लेकिन पति रंजीत की मिन्नतों के बावजूद पत्नी सोनी का दिल नहीं पसीजा और प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद पति ने अपनी स्वेच्छा से समझौता लिखवाकर पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया है.
बच्चों की जिम्मेदारी पति के पास
सोनी चारों बच्चों को रंजीत के पास छोड़कर गई है. समझौते में साफ लिखा गया है कि अब बच्चों की पूरी जिम्मेदारी पिता की होगी. दोनों पक्षों ने यह भी तय किया है कि इस मामले को लेकर कोई भी कानूनी शिकायत या कार्रवाई नहीं की जाएगी. बदोसराय कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी के अनुसार इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही पुलिस की मौजूदगी में कोई समझौता हुआ. यह पूरा मामला परिवार और गांव के स्तर पर ही तय किया गया है.

