सीतामढ़ी| रेलवे द्वारा सीतामढ़ी से संचालित 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को बंद किए जाने से यात्रियों में भारी निराशा देखने को मिल रही है। सुबह से ही परसौनी, परिहार, सुरसंड समेत कई प्रखंडों के यात्री अपने-अपने सामान के साथ सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचे थे। सभी को उम्मीद थी कि रोज़ की तरह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए खुलेगी, लेकिन स्टेशन पहुंचते ही उन्हें जानकारी मिली कि रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया है। कई यात्रियों ने कहा कि एक दिन पहले तक लोकल पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेन बंद किए जाने की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं थी। स्टेशन परिसर में जुटे यात्रियों में रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, विजया रानी, विवेक कुमार, पंचदेव कुमार और ज्ञानेश कुमार ने नाराज़गी जताई।

