सीतामढ़ी, 15 जनवरी 2026: भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारी में जुटा सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा-2026 (15-28 जनवरी) का औपचारिक शुभारंभ कर दिया। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों की ओर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। यह अभियान जिले की जनता को भूकंप के खतरों और बचाव उपायों से अवगत कराने के लिए शुरू किया गया है।
गीत-संगीत से सजे नुक्कड़ नाटक दलों द्वारा 28 जनवरी तक जिले के सभी प्रमुख स्थानों—बाजार, स्कूल, स्टेशन और सार्वजनिक भवनों—पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही, एसडीआरएफ सीतामढ़ी की टीम प्रमुख विद्यालयों, समाहरणालय परिसर, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील जगहों पर मॉक ड्रिल तथा प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को ‘ड्रॉप, कवर एंड होल्ड ऑन’ जैसे त्वरित बचाव फॉर्मूला सिखाना है।
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने संबोधन में कहा, “भूकंप कब आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। इसलिए यह पखवाड़ा हर नागरिक को तैयार करने का अवसर है।” उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों के लिए पेंटिंग, निबंध, नारा लेखन, नाटक, वाद-विवाद और प्रभात फेरी जैसी प्रतियोगिताओं की घोषणा की। पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों व राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अंचल, प्रखंड और पंचायत स्तर पर रेलवे स्टेशन, पंचायत भवन, अस्पताल, बैंक, बाजार, बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को गहनता से लागू करें। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है, खासकर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के निवासी उत्साहित हैं।
The Voice of Bihar News इस जागरूकता अभियान की सराहना करता है और अपील करता है कि सभी पखवाड़े में सक्रिय भागीदारी करें। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क करें।

