समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सीतामढ़ी के हित नारायण उच्च विद्यालय (चंदौली) और शिवहर के किसान मैदान में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रगति यात्रा, सात निश्चय-2 और सात निश्चय-3 की योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय और शिवहर की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों, प्रगति यात्रा की घोषणाओं और सात निश्चय योजनाओं की प्रगति बताई।
प्रगति यात्रा और सात निश्चय योजनाओं पर सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रगति यात्रा की स्वीकृत योजनाओं को तेज़ी से पूरा करें। सात निश्चय-2 की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें और सात निश्चय-3 पर तुरंत कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा, “अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ काम करें। सरकार जनहित में योजनाएँ चला रही है, इन्हें जनता तक पहुँचाएँ।”
1 करोड़ युवाओं को नौकरी–रोजगार का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोज़गार करने वालों को विशेष सुविधाएँ दी जा रही हैं। उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि सभी जिलों में उद्योग स्थापना के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उनका उद्देश्य बिहार को उद्योगों का हब बनाना है, ताकि युवा दक्ष और आत्मनिर्भर बनें, उन्हें अधिक रोज़गार मिले और उनका भविष्य सुरक्षित हो।
सात निश्चय-3: जीवन आसान बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-3 को राज्य को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का माध्यम बताया। सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) का मकसद नागरिकों के दैनिक जीवन की कठिनाइयों को कम करना है। उन्होंने कहा, “हम सभी नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं। अधिकारी संवेदनशीलता से काम करें, ताकि बिहार सबसे विकसित राज्य बने।”
बैठक में मौजूद प्रमुख नेता व अधिकारी
समीक्षा बैठक में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, संबद्ध विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुशवाहा, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय, शिवहर की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी, सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन और शिवहर के पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

