बेगूसराय. बिहार में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि को निशाना बनाया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक मुखिया को घायल कर दिया. घटना नया गांव थाना क्षेत्र के सफापुर पंचायत की है. बताया जा रहा है कि सफापुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अमित कुमार पासवान अपने नए घर से वापस अपने पुराने घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
गोलीबारी की इस घटना में मुखिया अमित कुमार पासवान को चार गोलियां लगी हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोलियां चलाते हुए एवं पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
मुखिया को गोली मारकर घायल करने के मामले में भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर पर निशाना साधा है. रजनीश कुमार ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी और सरकारी तंत्र के गठजोड़ से ही अपराध हो रहा है. मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी है चेतावनी