बिहार के नवादा में शनिवार की सुबह छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अचानक ही हमला कर दिया गया। जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पांडे चक गांव का है। वहीं इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने एक्शन लेते हुए 7 लोगों को अरेस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक, डोरी एक्ट के मामले में फरार चल रहे महेश सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार और चंदन कुमार को पुलिस टीम गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। तभी उन पर हमला किया गया।
डोरी एक्ट में फरार दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
पुलिस के मुताबिक, फरार चल रहे आरोपियों के परिवार के लोगों ने ही टीम पर घर की छत से ही पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा। किसी तरह से वो वहां से लौटे, हालांकि, चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हंगामे के बीच मौके का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए।
4 पुलिसकर्मी घायल, जवाबी कार्रवाई में 7 अरेस्ट
मामले की सूचना के बाद थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुबह से ही थाना प्रभारी की ओर से दोनों आरोपियों जितेंद्र कुमार और चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी। ये कोई पहला मामला नहीं है, इन दिनों नरहट क्षेत्र में बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। 2 दिन पहले भी बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया था जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
थाना प्रभारी बोले- पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
इस बार भी छापेमारी करने गई टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। सब इंस्पेक्टर के नाक के पास पत्थर लगा है जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई है। वही सैप जवान को भी पत्थर से काफी चोट लगा है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा अभी छापेमारी अभियान जारी है।