पटना : देश भर मे वायरल हुई ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल अब पटना मे नहीं दिखेगा। दरअसल पटना नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रियंका का स्टॉल जब्त कर लिया हैं।
फूट-फूटकर रोई प्रियंका गुप्ता
पटना नगर निगम द्वारा अपना स्टॉल उठता देख ग्रेजुएट चायवाली नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता पटना की सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी। और प्रियंका गुप्ता ने बताया की, कई बडे़ अधिकारियों ने उन्हे सपोर्ट करने का वादा किया था, किन्तु फिर भी नगर निगम के लोगों ने कार्रवाई कर स्टाल उठा ले गए। सरकार तो रोजगार दे नहीं रही और खुद का रोजगार करने पर बाधा पहुंचाया जा रहा हैं। मै 6 लोगो को इससे रोजगार रही थी। सरकार हमें एक जगह दे, जहां हम अपना स्टॉल लगा सके।
नगर निगम ने उजाड़ी ग्रैजूएट चायवाली की दुकान, सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगी प्रियंका गुप्ता. pic.twitter.com/zS8AILdXc7
— UnSeen India (@USIndia_) August 18, 2022
पहले भी हटाया गया था स्टॉल
वहीं इस मामले पर नगर निगम के अधिकारियों का कहना हैं की, इससे पहले भी वह स्टॉल को हटाया गया था, लेकिन दोबारा से फिर उसी जगह पर स्टॉल लगा दिया गया। इस कारण से ये कार्रवाई हुई।
कौन हैं ग्रैजूएट चायवाली?
ग्रैजूएट चायवाली नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता मूल रूप से पूर्णिया की रहने वाली हैं उसने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया हैं। प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद 2 साल कम्पटिशन की तैयारी की। लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसी दौरान उसने MBA चायवाले प्रफुल्ल बिल्लोरे का कुछ वीडियो यूट्यूब देखा। उससे प्रेरणा लेकर 11 अप्रैल से पटना मे चाय का स्टार्टअप खोला। वो पटना के विमेंस कॉलेज के आगे अपना चाय का अपना स्टॉल लगा दी। उन्होंने अपने स्टॉल पर लिखा है– ग्रेजुएट चायवाली…पीना ही पड़ेगा। इसके बाद ग्रेजुएट चायवाली कुछ हीं दिनों मे काफी वायरल हो गई।
सुपरस्टार विजय देवरकोंडा पी चुके हैं चाय
कुछ दिन पहले अपने आने वाले फिल्म का प्रमोशन करने पटना पहुंचे साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल पर जाकर चाय पिये थे।