आरसीपी सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद वह बिहार दौरे पर निकले हैं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर आदमी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी तक चार बार पलटी मार चुके हैं. 1994, 2013, 2017 और अब 2022 में पाला बदला है. आगे भी वह कितनी बार पलटी मारेंगे इसका ठिकाना नहीं है. वहीं जेडीयू के आरजेडी में विलय को लेकर उन्होंने कहा कि अब इसके अलावा विकल्प ही क्या बचा है. उनको तो यह करना ही होगा.
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल शरणम गच्छामि हो चुके हैं, उनके या जेडीयू के पास अब बचा क्या है. आरजेडी में इस पार्टी का विलय होना तय है.
बिहार दौरे पर आरसीपी
आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने जिस दिन जेडीयू अध्यक्ष का पद छोड़ा उस दिन ही पार्टी के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी. नीतीश कुमार जेडीयू जो कभी उनके जेब में रहती थी अब वह आरजेडी की गोद में बैठ गई है. आरसपी सिंह ने कहा कि वो गुरुवार से बिहार दौरे पर निकले हैं. पूरे राज्य घूमकर वह कार्यकर्ताओं से रायसुमारी कर रहे हैं. जेडीयू के जमीनी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. वह कार्यकर्ताओं से रायसुमारी कर के ही बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के इस बेमेल गठजोड़ से मुक्ति दिलाने और राज्य को तबाह होने के लिए कार्यकर्ताओं आगे आ रहे हैं. लेकिन इसके लिए युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा.
‘सात जन्मों में पीएम नहीं बन सकते’
इससे पहले गुरुवार को आरसीपी ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी पीएम नहीं बन पाएंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि पीएम बनने के लिए 273 सांसदों की जरूरत होती है. आखिर 273 सांसद कहां से आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह बीजेपी में शामिल होंगे.
‘बीजेपी के एजेंट हैं RCP’
आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने के ऐलान पर जेडीयू प्रेसिडेंट ललन सिंह ने कहा है कि आरसीपी सिंह बीजेपी के एजेंट हैं. यही वजह है की नीतीश कुमार ने उन्हें राज्य सभा नहीं भेजा. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने एजेंट के तोर पर काम कर रहे थे. जो भी जेडीयू को तोड़ने की कोशिश करेगा, वह अपना अस्तित्व खो देगा.