वीर कुँवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा की छात्रा अंजलि कुमारी ने अपने प्रथम प्रयास मे ही केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली UGC NET मे असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 92.43 प्रतिशत से क्वालीफाई कर लिया है |
भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission:UGC) केन्द्रीय सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है | यही आयोग सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अनुदान भी प्रदान करता है |
यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ली जाती है, जो केंद्र सरकार द्वारा गठित एक स्वायत संस्थान है | यूजीसी नेट उन अभ्यर्थियों के लिए वरदान है, जो प्राइवेट या शासकीय विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में प्रोफेसर बनना चाहते हैं, और अपने पढ़ने अथवा पढ़ाने के शौक को पूरा करना चाहते हैं|
सुश्री- अंजली कुमारी, पुत्री – बीरेंद्र कुँवर ,ने अपने प्रथम प्रयास में राजनीति विज्ञान से यूजीसी नेट की परीक्षा 92.43 अंकों के साथ पास कर ली है | उनकी प्रारंभिक शिक्षा
10वीं झारखण्ड बोर्ड (JAC), 12 वीं BSEB PATNA,
स्नातक वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, एवं इग्नू से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर करने के उपरांत , BED वीर कुँवर सिंह यूनिवर्सिटी से अपने अंतिम सत्र मे चल रही है |
साथ ही बीपीएससी की तैयारी में लगी है |अंजली ने बताया कि ये उनका पहला प्रयास था, वो विश्वविद्यालयों मे असिस्टेंट प्रोफेसर बनाना चाहती है । इसके लिए अगले प्रयास में जेआरएफ क्वालीफाई कर पीएचडी करके अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहती हैं।अंजली कुमारी बिहार के जिला बक्सर के गांव डुमरी की निवासी हैं, पिता बीरेंद्र कुँवर एक किसान है| और माँ लक्ष्मी देवी गृहणी हैं| वो 3 बहन और 1 भाई हैं | बड़ी बहन आशा राय हिंदी PGT अध्यपिका हैं| मझली बहन ममता कुमारी रेलवे मे स्टेशन मास्टर हैं | और बड़ा भाई सुनील कुमार CISF मे कार्यरत है | वो अपना आदर्श अपने माँ पिता के साथ- साथ बड़ी बहनो और बड़े भाई को मानती है | उन्होंने बताया की बहुत जल्द ही सरकारी सेवा से जुड़कर अपना और अपने परिवार के साथ अपने गांव का नाम रोशन करेंगी |