माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान ‘मिट्टी में मिला देंगे’ चर्चा में बना हुआ है. इसकी गूंज अब बिहार की राजनीति में भी सुनने को मिल रही है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कुछ ऐसे ही अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है. साल 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुंकार भरी है.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को पलटी मारने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है, हमलोग नीतीश कुमार की तरह पलटी नहीं मारते हैं. चौधरी ने आगे कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता राजनीतिक रूप से उन्हें (जेडीयू और नीतीश को) मिट्टी में मिला देंगे.
उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही कहा ”नीतीश कुमार को 5 बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठा कर राजभवन पहुंचाया के आप सीएम बनो. 2020 का चुनाव था और नीतीश कुमार की पूरी लोकप्रियता खत्म हो चुकी थी. पीएम मोदी ने कई बार कहा कि आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी बिहार में. तब नीतीश कुमार ने कहा कि हो जाएगा, कैसे हो जाएगा जनता तैयार नहीं है आपको देखने के लिए. अब तो इतनी पलटी मार चुके हैं कि बीजेपी के एक-एक कार्यर्ताओं को बदला लेना है.”
सम्राट चौधरी ने कहा ”पीएम ने अपने कमीटमेंट को जब पूरा किया 2020 में घोषणा की थी को हमारे सीएम नीतीश कुमार होंगे उसके बाद भी वे भाग गए और जब वो भाग ही गए तो राजनीतिक तौर पर उनको मिट्टी में मिलाने का काम कीजिये यही मैं कहूंगा. जिस तरह यूपी में माफिया और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है और वैसे ही 2024 और 2025 में राजनीतिक तौर पर ये कमीटमेंट करिये.”