बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन सिंह की जल्द ही शादी होने वाली हैं. घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आज यानी 24 अप्रैल को पटना के विश्वनाथ फार्म्स में उनकी सगाई होगी. सगाई की सारी तैयारियां पूरी होने की जानकारी चेतन सिंह खुद अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी थी. शादी की तारीख तो नजदीक आ गई लेकिन अभी तक आम लोगों ने उनकी दुल्हनियां को नहीं देखा था.
काफी लोग इंतजार कर रहे हैं आनंद मोहन की होने वाली बहू कौन है? कैसी दिखती है? तो अब इन सवालों का भी जवाब मिल चुका है. चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन की तस्वीर भी सामने आ गई है. तस्वीर में होने चेतन सिंह की मां के साथ उनकी होने वाली बहू यानी चेतन सिंह की जीवन संगिनी भी हैं.
चेतन सिंह की सेल्फी वायरल हो गई है, इसमें उनकी होने वाली धर्मपत्नी भी दिख रही हैं. यह तस्वीर प्लेन के अंदर की है. लिहाजा माना जा रहा है कि तीनों कहीं से घूम कर आ रहे थे. तस्वीर में आनंद मोहन की होने वाली बहू काफी सिंपल नजर आ रही है. लोग इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. उधर सगाई को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज (24 अप्रैल) को तय मुहुर्त पर सगाई की जाएगी.
पटना में सगाई, देहरादून में शादी
सगाई समारोह में बड़े-बड़े राजनेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. मेहमानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसका पूरा प्रबंध किया गया है. प्रचंड गर्मी के कारण मेहमानों को समस्या ना हो इसके लिए कृत्रिम बारिश का इंतजाम किया गया है. इसकी जानकारी खुद चेतन सिंह ने दी. सगाई में वेज और नॉन वेज दोनों का इंतजाम होगा. सगाई के बाद शादी का प्लान देहरादून का है.
नीतीश-तेजस्वी सहित कई नेता होंगे शामिल
विधायक चेतन सिंह ने बताया कि तालाब के बीचों बीच फूलों से सजे स्टेज नुमा नाव पर सगाई होगी. सगाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शिरकत करेंगे. बेटे की शादी के लिए आनंद मोहन जेल से पैरोल पर बाहर आए हैं. वह खुद सारी जिम्मेदारियों को देख रहे हैं. शादी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में वह देहरादून भी गए थे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.