बैरगनिया (सीतामढ़ी)। रीगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल प्रसाद ने अपने क्षेत्र बैरगनिया मे अवस्थित राजकीय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय से दीवार फांद कर भाग रहे छात्र छात्राएं के वायरल विडियो को देखते ही वे पटना से सीधे-सीधे विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर उनसे पूछताछ एवं विद्यालय का निरीक्षण किया। वही विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ विशेष बैठक कर विद्यालय विकास के मुद्दे पर चर्चा की।
उन्होने प्रधानाध्यापक श्याम बाबू पाल को बच्चों के पढ़ाई एवं क्लास को सुचारू संचालित करने को कहा। वही स्वच्छता बनाए रखने हेतु जगह जगह डस्टबिन रखने, शौचालय एवं बाथरूम सफाई पर ध्यान देने सहित कई छोटे-छोटे कमियों को गिनाते हुए सुधार लाने को कहा। उन्होंने वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए कुछ और विज्ञान विषय के शिक्षक की पदस्थापना कराने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल से भागते हुए वायरल वीडियो की चर्चा करते हुए बच्चों को समझाया कि आप स्कूल मे मन लगाकर पढ़ाई कीजिये।
आपलोग चारदीवारी कूद कर भागते है, आपका हाथ-पैर हाथ टूट जाएगा, चोटे आएंगी, तो जबाबदेही किनकी होगी? विधायक ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय की चारदीवारी उंचा कराने के लिए निर्देश दिया। पढ़ाई में कमजोर छात्र छात्राओं के लिए प्रधानाध्यापक को एक स्पेशल क्लास संचालित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में विधायक के साथ विद्यालय समिति के सदस्य दामोदर गाड़िया,दीपक गाड़िया, प्रअ श्याम बाबू पाल, वरीय शिक्षक, राजीव कुमार आलोक रंजन राय, गिरीश चन्द्र सिन्हा,श्रीकांत कुमार, दीनानाथ कुमार, नरेंद्र कुमार आर्य, विनय कुमार, राजू कुमार, शिक्षका शालिनी भाष्कर. लिपिक आनंद कुमार एवं सभी शिक्षक मौजूद थे।
बताते चलें कि बुधवार को उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं लंच के समय करीब 8 फीट ऊंचे दीवार को फांद कर भाग भागने का एक वीडियो वायरल हो गया था।