14 जुलाई को लॉन्च किया गया चंद्रयान-3 चंद्रमा के ऑर्बिट में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्रयान-3 सोमवार को चंद्रमा की ऑर्बिट की तरफ़ बढ़ेगा.
उन्होंने बताया कि सोमवार को यह चंद्रमा के ऑर्बिट में जाएगा और उसके बाद यह सबसे इनर सर्फेस में पहुंचेगा.
जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्रमा ऑर्बिट में प्रवेश करने के बाद यह जांच करेगा कि वो इसके साउथ पोल में किस जगह पर उतरेगा.
उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले हफ़्ते में यह चांद के ऑर्बिट में पहुंच जाएगा और 23 अगस्त को इसके साउथ पोल पर लैंड हो जाएगा.
17 अगस्त को प्रॉपल्शन सिस्टम लैंडर रोवर से अलग होगा. इसके बाद लैंडर और रोवर को चंद्रमा की कक्षा में डाला जाएगा, जिसके लिए इसकी डीबूस्टिंग यानी गति को कम की जाएगी और फिर 23 अगस्त को लैंडर रोवर को चांद पर उतारेगा