छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ेगी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी यह चुनाव जीत गई तो मुख्यमंत्री के पद की रेस में सबसे आगे भूपेश बघेल ही होंगे.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में सिंहदेव ने कहा, “चुनाव से पहले अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया तो इसका मतलब है कि पार्टी को यह विश्वास है कि वो जीत दिलाने में सक्षम हैं, तो जीतने के बाद कप्तान क्यों बदला जाएगा.”
इस बातचीत के दौरान सिंहदेव ने ये भी कहा कि “90 विधानसभा सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कुछ लोग कांग्रेस के 75 से ज़्यादा सीटें आने की बातें कर रहे हैं लेकिन उनका अनुमान है कि पार्टी को 60 से 75 के बीच सीटें मिलेंगी.”
2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 68 सीटें जीती थी.
क्या बघेल और उनके बीच तनाव अब अतीत की बात हो गई है इस पर सिंहदेव ने कहा, “हमारे बीच कोई कड़वाहट या दुश्मनी नहीं थी. हम दोनों साथ ही काम कर रहे थे.”