चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुक्रवार की देर रात राधाकृष्ण की मूर्ति की चोरी कर ली।
शनिवार की सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सिंहासन पर रखी राधाकृष्ण की मूर्ति वहां नहीं थी।
चोरी गई राधा-कृष्ण की मूर्ति है वर्षों पुरानी
पुजारी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। मूर्ति चोरी की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना बेलसंड थाना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी तथा पुजारी से मूर्ति के संबंध में जानकारी ली। पुलिस मंदिर के बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। ग्रामीणों के अनुसार, चोरी गई राधाकृष्ण की मूर्ति वर्षों पुरानी है।