पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास रच दिया है. टीम ने टूर्नामेंट के 35वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से हराया. वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार कोई टीम 400 रन बनाने के बाद हारी है. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 401 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 108 रन की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में बारिश के कारण 2 बार रोका गया. पाकिस्तान ने खेल रोके जाने तक 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे. डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान की टीम 21 रन से आगे थी.
इस तरह से उसे विजेता घोषित किया गया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के 8-8 मैच के बाद 8-8 अंक हो गए हैं. लेकिन नेट रनरेट के कारण न्यूजीलैंड चौथे और पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है. पाक की जीत के हीरो फखर जमां रहे. वे 81 गेंद पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे. 8 चौके और 11 छक्के लगाए. वहीं कप्तान बाबर आजम 63 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. 6 चौका और 2 छक्का लगाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 141 गेंद में नाबाद 194 रन की बड़ी साझेदारी की. यानी हर ओवर में 8 से अधिक रन बनाए.
वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो इससे पहले 5 बार 400 से अधिक रन बने थे और हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली थी. 2023 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए. वहीं 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 417, 2007 में भारत ने बरमूडा के खिलाफ 413, 2015 में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 411 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 408 रन बनाए थे. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के अपने अंतिम मैच में 11 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ना है. वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी पारी में कभी भी 400 रन नहीं बने हैं. बाबर आजम की टीम को नेट रनरेट सुधारने के लिए यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी.
लगातार 4 हार के बाद वापसी
वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की बात करें, तो पाकिस्तान ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते. टीम ने पहले नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया. फिर श्रीलंका के खिलाफ 345 रन बनाकर 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में टीम इंडिया के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम लय ही भटक गई. इसके बाद टीम ने लगातार 4 मैच गंवाए. भारत से मिली हार के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से हार मिली. इसके बाद टीम ने पहले बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड को हराकर बेहतरीन वापसी की है.
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, अब तक सिर्फ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंची है. उसने अपने सभी 7 मैच जीते हैं. लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. हार्दिक पंड्या एंकल की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह मिली है. टूर्नामेंट की बात करें, तो अफगानिस्तान ने अब तक न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों से एक मैच कम खेले हैं. लेकिन उसके भी 8 अंक हैं. नेट रनरेट के कारण अफगानिस्तान की टीम 5वें नंबर पर है. उसे अंतिम 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलने हैं. ऐसे में उसकी राह आसान नहीं है. पाकिस्तान की बात करें, तो टीम 2015 और 2019 में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. ऐसे में बाबर आजम इस खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना चाहेंगे.