2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में 5 नवंबर को शाह मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की सभा मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में होगी. 2022 अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन सरकार बनाने के बाद से लगातार अमित शाह अब तक छह बार बिहार का दौरा कर चुके हैं और 5 नवंबर को जब वह मुजफ्फरपुर में हुंकार भरेंगे, तो यह उनका सातवां बिहार द्वारा होगा. अमित शाह की आखिरी सभा 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में हुई थी.
जातीय जनगणना के बाद अमित शाह का पहला दौरा !
अमित शाह का यह बिहार दौरा इस कारण से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में जाति आधारित जनगणना सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है.
माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जनसभा में अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जाति आधारित जनगणना सर्वे रिपोर्ट को लेकर हमला बोलेंगे और किस तरीके से बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के जाति कार्ड के चक्रव्यूह को तोड़ा जाए इसको लेकर भी वह पार्टी को मूल मंत्र देंगे.
तिरहुत प्रमंडल पर अमित शाह की नजर !
अमित शाह जब मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ आसपास की अन्य लोकसभा सीट जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है उस पर भी उनकी नजर होगी.
गौरतलब है, त्तिरहुत प्रमंडल के छह लोकसभा सीटों में से पांच पर एनडीए का दबदबा है. मुजफ्फरपुर में जहां अजय निषाद इस वक्त मौजूद भाजपा सांसद है तो वही शिवहर में रामादेवी, पूर्वी चंपारण में राधा मोहन सिंह और पश्चिमी चंपारण में संजय जायसवाल भाजपा सांसद हैं. वैशाली लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस सांसद है. सीतामढ़ी में केवल इस वक्त जनता दल यूनाइटेड के सुनील कुमार पिंटू मौजूदा सांसद है.
शाह के दौरे से पहले जदयू का हमला !
अमित शाह के मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही जनता दल यूनाइटेड ने अमित शाह के दौरे को लेकर हमला बोल दिया है. जनता दल यूनाइटेड एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि अमित शाह एक बार फिर से झूठ बोलने के लिए बिहार आ रहे हैं.
अमित शाह पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जनता दिल्ली यूनाइटेड को पता है कि अमित शाह मुजफ्फरपुर में जब बोलेंगे तो वह जंगलराज का मुद्दा उठाएंगे और पुरखों का अपमान करेंगे. नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी अपनी उपलब्धि नहीं बताएगी मगर दूसरों के कामों को अपनी उपलब्धि बताएंगे.