बिहार के नवादा जेल में उसे समय हड़कंप मच गया जब छापामारी में पहुंचे डीएम ने चार दिवारी के पास जमीन की खुदाई शुरू करा दी। गृह मंत्रालय के आदेश पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अंबरीश राहुल दल-बल के साथ छापामारी करने पहुंचे थे। शनिवार की सुबह-सुबह नवादा मंडल जेल में हुई इस कार्रवाई से सनसनी फैल गई। आसपास के लोग भी किसी बड़ी आशंका से चिंतित हो गए। हालांकि छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ
दरअसल शनिवार को डीएम और एसपी सुबह-सुबह बगैर किसी सूचना के नवादा मंडल जेल पहुंच गए। बड़े अधिकारियों गाड़ी देखते ही जेल प्रशासन के भी होश उड़ गए। जेल के अंदर दाखिल अधिकारियों ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, जेल के अंदर के अस्पताल और एक-एक कोने को खंगाला। इसी दौरान डीएम ने चार दिवारी के पास एक स्पॉट पर खुदाई का आदेश दिया बताया गया है कि यह सुनते ही जेल प्रशासन के अधिकारी दंग रह गए थोड़ी देर खुदाई के बाद उसे बंद कर दिया गया
अधिकारियों ने कैदियों से भी बात की और उनसे जेल में माल नहीं सुविधाओ का जायजा लिया उन्होंने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैदियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए और जेल मैनुअल का पूरी तरीके से पालन हो । डीएम एसपी ने कहा कि जेल की व्यवस्था को ठीक रखने के लिए औचक छापेमारी की गयी ।