बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शुरू कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों में शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर से स्कूल आवंटित होना है। इसके लिए कक्ष तैयार कर दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होनी है।
विभाग द्वारा तैयार किये गये सॉफ्यवेयर में सभी जानकारी अपलोड कर दी गई है। जिलावार स्कूल आवंटित किया जाएगा। मालूम हो कि एक लाख दस हजार शिक्षकों को औपबंधित पत्र दिया गया है। स्कूल आवंटन के बाद सभी शिक्षक अपने जिले में जाकर नियुक्तिपत्र प्राप्त करेंगे। इसके बाद अपने स्कूल में योगदान करेंगे। विभाग का फैसला है कि सभी नए शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में योगदान कराया जाएगा।
वेतन भुगतान की भी तैयारी शुरू
शिक्षकों के योगदान के साथ-साथ उनके वेतन भुगतान की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग द्वारा जिलों का पत्र जारी किया गया है। वहीं, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षकों के योगदान के साथ ही वेतन भुगतान की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। इसको लेकर प्रान नंबर का सृजन कर लेना है। वहीं, अन्य सारी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। ताकि नवंबर में योगदान करने वाले शिक्षकों को दिसंबर में वेतन भुगतान समय पर हो सके।
आपको बता दें कि बीपीएससी ने टीआरई-1 में चयनित और नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए गए थे जिनकी जांच ऑनलाइन ही की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस फैसले से भर्ती प्रक्रिया में उच्च श्रेणी की पारदर्शिता का पालन संभव होगा। इस दौरान बीपीएससी टीआरई-2 के लिए भी करीब 70 हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्राथमिक को छोड़कर शिक्षक के सभी वर्ग में आवेदन किए जा सकते हैं।