प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ऐलान किया है कि वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कम से कम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश पर अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य के अधिवक्ताओं को इस काम में सहयोग करना है उन्होंने कहा कि भाजपा कैसे जनता के साथ जुड़े और उनका समाधान करें यह वकीलों को सूचना और समझना होगा वकीलों की बहुत अहम भूमिका होती है देश की आजादी में भी अधिवक्ता ने लड़ाई लड़ी थी बिहार में भाजपा आज तक सरकार में नहीं रहे पर कंधे पर कई लोगों का को बैठाया आवश्यकता की लड़ाई है इसमें अधिवक्तागों के साथ भी चाहिए भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास की गारंटी है।
वे जो कहते हैं वही करते हैं ऐसी लोगों की ही धारणा है पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वकीलों को चाहिए कि चुनाव से संबंधित कानून बारीकियों को समझे ताकि उम्मीदवारों को सहयोग दिया जा सके। इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाए।
विधान परिषद अनिल शर्मा ने कहा कि वकील ही फंसे हुए लोगों को बचाने का काम करते हैं विधि प्रतीकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय ने कहा कि आने वाले समय में प्रमंडल स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा फरवरी में एक बड़ा सम्मेलन आयोजन होगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि बैठक में पटना हाईकोर्ट में एडमिशनल सेक्रेटरी जनरल केएन सिंह, शंभू प्रसाद टीएन ठाकुल ,जीके अग्रवाल, रविंद्र चौबे, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, भोला कुमार, मंडल संजय राम ,जयशंकर चौधरी, प्रियंका राजलक्ष्मी सहित उपाध्यक्ष प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे